चेन्नई। भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत शनिवार को 70 वर्ष के हो गए हैं। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक अपने थलैइवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए।
सुपरस्टार रजनीकांत के आवास के बाहर इकट्ठा हुए प्रशंसकों में से कई ने ऐसी टी-शर्ट पहनी हुई थी। जिस पर रजनीकांत की तस्वीर के साथ ‘‘ अभी नहीं तो कभी नहीं’’ जैसे उनके राजनीतिक विचार लिखे हुए थे।
साथ ही प्रशंसकों ने अपने थलैइवा के जन्मदिन पर केक काटा और ‘दीर्घायु हों’ के नारे लगाए। इसी खुशी के मौके पर उन्होंने कई स्थानों पर मिठाइयां भी बांटी। हालांकि प्रशंसकों को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब वे रजनीकांत से मिलने की आस में उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें पता चला कि वह घर पर नहीं हैं।
साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म जगत के दिग्गजों और उनके फैंस ने अपने सुपरस्टार को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। वहीं इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
Dear @rajinikanth Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने ट्वीट करके रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी अच्छी सेहत की कामना की।
திரு @rajinikanth அவர்கள் நீண்ட ஆயுளுடனும் ஆரோக்கியத்துடனும் வாழ எனது உளமார்ந்த பிறந்தநாள் வாழ்த்துக்களை தெரிவித்துக் கொள்கிறேன்.
— Edappadi K Palaniswami (@EPSTamilNadu) December 12, 2020
इसी कड़ी में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने रजनीकांत के जन्मदिन पर उनके फैंस को तोहफा देते हुए, इस दिन थलैइवा की 13 शानदार फिल्मों को दिखाने का एलान किया है।
here’s a list of super @rajinikanth movies that can watch you today 😎
– sivaji the boss
– kabali
– mullum malarum
– 2.0
– manithan
– jhonny
– darbar
– muthu
– hum
– dalapathi
– 16 vayathiniley
– kaala
– annamalai— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) December 12, 2020
रजनीकांत ने हाल ही में अगले वर्ष की शुरूआत में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। उनके राजनीति में आने के कयास यूं तो कई वर्ष से लगाए जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इसकी बाकायदा घोषणा कर दी है।
द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने भी रजनीकांत को फोन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और तमिलनाडु प्रभारी सीटी रवि भी रजनीकांत को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं में शामिल हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार रजनीकांत 15 दिसंबर से ‘अन्नाथे’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जिस बात की जानकारी पीआर और इवेंट मैनेजर रियाज के. अहमद ने उनके जन्मदिन के खास मौके पर ट्वीट कर दी है।
#Annaatthe shooting resumes from Dec 15th! 🔥🥳😎✨@rajinikanth @directorsiva @sunpictures@anirudhofficial@khushsundar@KeerthyOfficial#Meena#HBDSuperstarAnnaatthe#HBDSuperstarRajinikanth#Happybirthdaysuperstar#Happybirthdaysuperstarrajinikanthpic.twitter.com/3NdOKNI9FY
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) December 12, 2020