70 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, प्रशंसकों और नेताओं ने दी शुभकामनाएं

भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत शनिवार को 70 वर्ष के हो गए हैं। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

चेन्नई। भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत शनिवार को 70 वर्ष के हो गए हैं। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक अपने थलैइवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए।

सुपरस्टार रजनीकांत के आवास के बाहर इकट्ठा हुए प्रशंसकों में से कई ने ऐसी टी-शर्ट पहनी हुई थी। जिस पर रजनीकांत की तस्वीर के साथ ‘‘ अभी नहीं तो कभी नहीं’’ जैसे उनके राजनीतिक विचार लिखे हुए थे।

साथ ही प्रशंसकों ने अपने थलैइवा के जन्मदिन पर केक काटा और ‘दीर्घायु हों’ के नारे लगाए। इसी खुशी के मौके पर उन्होंने कई स्थानों पर मिठाइयां भी बांटी। हालांकि प्रशंसकों को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब वे रजनीकांत से मिलने की आस में उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें पता चला कि वह घर पर नहीं हैं।

साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म जगत के दिग्गजों और उनके फैंस ने अपने सुपरस्टार को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। वहीं इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने ट्वीट करके रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी अच्छी सेहत की कामना की।

इसी कड़ी में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने रजनीकांत के जन्मदिन पर उनके फैंस को तोहफा देते हुए, इस दिन थलैइवा की 13 शानदार फिल्मों को दिखाने का एलान किया है।

रजनीकांत ने हाल ही में अगले वर्ष की शुरूआत में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। उनके राजनीति में आने के कयास यूं तो कई वर्ष से लगाए जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इसकी बाकायदा घोषणा कर दी है।

द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने भी रजनीकांत को फोन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और तमिलनाडु प्रभारी सीटी रवि भी रजनीकांत को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं में शामिल हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार रजनीकांत 15 दिसंबर से ‘अन्नाथे’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जिस बात की जानकारी पीआर और इवेंट मैनेजर रियाज के. अहमद ने उनके जन्मदिन के खास मौके पर ट्वीट कर दी है।

First Published on: December 12, 2020 5:34 PM
Exit mobile version