अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने तलाक की नोटिस भेजी, कहा ये शादी अब ख़त्म हो चुकी है

सोमवार को अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने पति को एक लीगल नोटिस भेजा है जिसमे उन्होंने तलाक और रखरखाव के रकम की मांग की है।

अपने 46 वें जन्मदिन से एक दिन पहले अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अपनी पत्नी की ओर से तलाक का लीगल नोटिस मिलेगा – ये शायद उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

उनकी प्रोडूसर पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मुंबई के एक दैनिक के साथ साक्षात्कार में बताया है की उनके और नवाज़ के बीच ऐसी कई चीज़ें है जिन्हे वो लोगो के बीच नहीं लाना चाहती है और उनके शादी के बीच में तनाव दस साल पहले ही शुरू हो गयी थी जब उनकी नई नई शादी हुई थी। आलिया ने आगे इस बात का भी भी खुलासा किया की लाॅकडाउन के दौरान उन्होंने इस बारे में काफी सोचा और यही पाया की इस शादी ने उनके आत्म सम्मान पर गहरी चोट की है और उन्होने हमेशा अपने को इस शादी में अकेला पाया। आलिया ने ने ये भी बताया की नवाज़ के भाई शमस भी उनकी परेशानी की एक वजह है और अब उन्होंने अपना पुराना नाम अंजना किशोर पांडेय फिर से रख लिया है। 

आलिया ने बॉम्बे टाइम्स के साथ अपने इस इंटरव्यू में बताया की उनको अब इस शादी को बरक़रार रखने में जरा भी दिलचस्पी नहीं है और समझौते की कोई उम्मीद नहीं है। आलिया को उम्मीद है की उनको अपने दो बच्चो की कस्टडी मिल जाएगी।

आलिया के वकील ने इस बात की जानकारी दी है की नवाज़ुद्दीन को लीगल नोटिस व्हाट्सएप्प और ई-मेल के जरिये भेज दिया गया है। लाॅकडाउन की वजह से लीगल नोटिस पोस्ट के जरिये भेजना संभव नहीं हो पाया।

First Published on: May 19, 2020 8:31 AM
Exit mobile version