नहीं रहे ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम, CM योगी ने निधन पर जताया शोक

मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम का ऑर्गन फेलियर होने की वजह से 63 साल की उम्र में निधन हो गया।

मुंबई। जाने-माने अभिनेता अनुपम श्याम का ऑर्गन फेलियर होने की वजह से 63 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें पिछले सप्ताह किडनी में संक्रमण के चलते शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह काफी समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे।

श्याम के दोस्त और अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि वह पिछले चार दिन से उपनगर गोरगांव के ‘लाइफलाइन अस्पताल’ में भर्ती थे। उन्होंने अपने दो भाइयों अनुराग और कंचन की मौजूदगी में अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

अभिनेता के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि, ‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

वहीं शर्मा ने बताया कि, ‘‘ चिकित्सकों ने करीब 40 मिनट पहले ही हमें उनके निधन की जानकारी दी। मैं तब उनके भाइयों अनुराग और श्याम के साथ अस्पताल में ही था। फिलहाल उनके शव को न्यू डिंडोशी, एमएचएडीए कॉलोनी स्थित उनके घर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज दिन में किया जाएगा।’’

वहीं पिछले साल उनके बारे में बात करते हुए अनुराग ने बताया था कि, श्याम का डायलिसिस किया जा रहा है। अभिनेता के परिवार ने मनोरंजन जगत के उनके दोस्तों से उनके इलाज के लिए मदद करने का अनुरोध भी किया था।

बता दें कि 63 वर्षीय मशहूर कलाकार इन दिनों धारावाहिक ‘मन की आवाज :प्रतिज्ञा’ में काम कर रहे थे। वह फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘बैंडिट क्वीन’ में भी नजर आ चुके हैं।

श्याम ने अपने तीन दशक लंबे करियर में ‘सत्या’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और 2009 में आए धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में उनके ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को समीक्षकों की काफी सराहना भी मिली। वह हाल ही में ‘मन की आवाज :प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन के लिए शूटिंग कर रहे थे।

First Published on: August 9, 2021 10:56 AM
Exit mobile version