विवाह सूत्र में बंधे अभिनेत्री दिया मिर्जा और उद्योगपति वैभव रेखी

अभिनेत्री दिया मिर्जा और उद्योगपति वैभव रेखी सोमवार को यहां एक समारोह में विवाह सूत्र में बंध गए।

मुंबई। अभिनेत्री दिया मिर्जा और उद्योगपति वैभव रेखी सोमवार को यहां एक समारोह में विवाह सूत्र में बंध गए। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। यह विवाह मिर्जा के बांद्रा स्थित आवास के गार्डेन में हुआ।

इस विवाह समारोह में दोनों के परिवार के सदस्य, नजदीकी मित्र शामिल हुए। इस विवाह कार्यक्रम में अदिति राव हैदरी और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी भी मौजूद थे।

मिर्जा ने अपने विवाह कार्यक्रम में लाल रंग की साड़ी पहनी थी और वह दुपट्टा लिये हुए थीं। रेखी ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और पगड़ी पहनी थी। विवाह कार्यक्रम के बाद दोनों ने फोटोग्राफरों से तस्वीरें खिंचवाई। मिर्जा ने बाहर इंतजार कर रहे मीडिया कर्मियों में मिठाई भी बांटी।

बता दें कि मिर्जा ने ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘संजू’ और ‘थप्पड़’ जैसे फिल्मों में अभिनय किया है। मिर्जा ने इससे पहले फिल्म निर्माता साहिल संघा के साथ विवाह किया था। दोनों 11 वर्ष बाद 2019 में अलग हो गए थे।

मीडिया की खबरों के अनुसार रेखी की पहली पत्नी योग कोच सुनैना रेखी थीं और दोनों की एक बेटी है।

First Published on: February 16, 2021 10:29 AM
Exit mobile version