मुंबई। मुंबई पुलिस ने टेलीविजन की अदाकारा मालवी मल्होत्रा पर चाकू से वार करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया है लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर जिले में वसई के एक अस्पताल में आरोपी योगेश महिपाल सिंह का मंगलवार की रात पता चला।
अदाकारा के मुताबिक सिंह ने सोमवार की रात मुंबई के वर्सोवा इलाके में अदाकारा के पेट और दोनों हाथों में चाकू घोंप दिया क्योंकि उसने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। हमला करने के बाद आरोपी कार से फरार हो गया।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वह अस्पताल में उपचार करा रहा है।’’ पुलिस की एक टीम मामले में आगे पूछताछ के लिए वसई में अस्पताल जाएगी।
अदाकारा ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पिछले एक साल से जानती है और वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसने (मल्होत्रा) प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
इससे पहले वर्सोवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।