फिल्म जगत छोड़ने के ऐलान के बाद सुर्खियों में आई अभिनेत्री सना खान ने की शादी

"बिग बॉस" की पूर्व प्रतिभागी ने इंस्टाग्राम पर अपने दुल्हे अनस सईद के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने 20 नवंबर को निकाह किया था।

मुंबई। मनोरंजन जगत को अलविदा कहने के करीब एक महीने बाद टीवी और फिल्म अभिनेत्री सना खान ने रविवार को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है।

“बिग बॉस” की पूर्व प्रतिभागी ने इंस्टाग्राम पर अपने दुल्हे अनस सईद के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने 20 नवंबर को निकाह किया था।

खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ” अल्लाह की रज़ा के लिए एक दूसरे से मोहब्बत की। अल्लाह की रज़ा के लिए एक दूसरे से शादी की। अल्लाह हमें इस दुनिया और जन्नत में एक साथ रखे।”

33 वर्षीय खान ने अक्टूबर में कहा था कि उन्होंने फिल्म जगत छोड़ने का फैसला किया है और वह इंसानियत की खिदमत के लिए अपनी जिंदगी गुजारेंगी और “विधाता” के आदेशों का पालन करेंगी।

खान ने 2005 में आई ” यही है हाई सोसाइटी” से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद “हल्ला बोल, ” जय हो”, “वजह तुम हो” और ” टॉयलेटः एक प्रेमकथा” में अभिनय किया था।

First Published on: November 22, 2020 6:56 PM
Exit mobile version