मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले एक्टर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर अजय देवगन ने अपने नए प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी है। जिसका निर्देशन वह खुद कर रहे हैं। बता दें कि देवगन की इस फिल्म का नाम ‘मे डे’ है।
इस फिल्म की खास बात यह है कि कई सालों बाद अजय देवगन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों स्टार फिल्म सत्याग्रह में एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। जिस खबर के पता चलने के बाद उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
वैसे तो ‘मे डे’ की शूटिंग 2019 के दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जिस दौरान हैदराबाद में इस फिल्म का अहम हिस्सा शूट किया गया था। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग की है। जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
खबरों की मानें तो इस फिल्म को अप्रैल 2021 में थिएटर्स में रिलीज किया जा सकता है। जिसमें अमिताभ और अजय के अलावा रकुलप्रीत सिंह, अंगीरा धर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।