दूसरे बेेबी के बाद करीना की पहली तस्वीर आई सामने, पोस्ट कर कहा- हैलो

शेयर की गई फोटो में करीना बैंबू कैप पहने एक स्विमिंग पूल के पास बैठी नजर आ रही हैं। वहीं उनके फैन्स कई दिनों के बाद करीना को सोशल मीडिया पर देखने के बाद काफी खुश हैं और उनकी फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

मुंबई। बॉलीवुड हसीना करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेबी को जन्म देने के बाद पहली बार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को हैलो बोला है।

करीना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हैलो, आप सब को बहुत मिस किया. वहीं करीना की फोटो के बाद अब उनके फैन्स दूसरे बेबी को देखने के लिए एक्साइटिड हो रहे हैं।’

खबरों की मानें तो करीना की यह फोटो उनके नए घर की है, जिसे सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेबी के आने से पहले तैयार कर लिया था। बता दें कि दोनों ही मीडिया से दूसरे बेबी को मिलवाने के लिए कुछ खास प्लानिंग कर रहे हैं।

वहीं करीना की फोटो के बाद अब उनके फैन्स दूसरे बेबी को देखने के लिए  काफी एक्साइटिड हो रहे हैं। माना जा रहा है कि करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इसलिए वे अपने दूसरे बेबी को भी सोशल मीडिया के जरिए ही सबको मिलवाएंगी।

First Published on: March 1, 2021 5:26 PM
Exit mobile version