दंगल पार्ट-2 : जमातियों पर तंज कसने के बाद बबीता को जायरा वसीम ने आड़े हाथों लिया


कुछ समय पहले जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर फिल्में छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंकाया था। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि वह लोगों के प्यार को समझ सकती हैं लेकिन यह तारीफ उनके ‘ईमान’ के खिलाफ है।



कुछ समय पहले जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर फिल्में छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंकाया था। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि वह लोगों के प्यार को समझ सकती हैं लेकिन यह तारीफ उनके ‘ईमान’ के खिलाफ है।
मेरी तारीफ न करें और अल्लाह की प्रार्थना करें

हाल ही में उन्होंने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि लोग उनकी तारीफ न करें क्योंकि ये उनके ईमान के खिलाफ है। उन्होंने लिखा- मैं विनम्रता के साथ सभी लोगों के प्यार को स्वीकार करती हूं लेकिन जो तारीफ मिल रही है मैं इससे संतुष्ट नहीं हो सकती। मेरे लिए यह बड़ी परीक्षा है और यह मेरे ईमान के लिए खतरनाक है। मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि लोग मेरी तारीफ न करें बल्कि अल्लाह से प्रार्थना करें और मेरी कमियों पर ध्यान दें जो बहुत सारी हैं।
उन्होंने आगे लिखा- मैं हर किसी से आग्रह करती हूं कि मेरी प्रशंसा न करें, अल्लाह मेरी कमियों को अनदेखा करता है। मेरे दिल में वह तक्वा की रोशनी भर देता है। वह मुझे सिर्फ अच्छे कर्मों की अनुमति देता है, मुझे धैर्य रखने की अनुमति देता है। मुझे एक मुस्लिम के रूप में जीने और मरने की अनुमति देता है। अल्लाह सबका भला करे।

बबीता फोगाट के ट्वीट से मचा है बवाल

बता दें कि रेसलर बबीता फोगाट ने जमातियों पर ट्वीट किया था जिसके बाद कई लोगों ने उनकी ट्रौलिंग करनी शुरू कर दी और बकौल बबीता उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं। इसके बाद बबीता फोगाट ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्हें ट्रोल करने वालों को बताया कि उन्हें जायरा वसीम समझने की भूल न करें जो डर जाएंगी। इसके बाद ट्विटर यूज़र्स ने जायारा वसीम की तारीफें करते हुए बबीता फोगाट को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

जायरा वसीम ने ट्वीट किया लेटर 

इसके बाद ट्विटर पर कई लोग जायरा के पक्ष में लिखने लगे और बॉलीवुड छोड़ने समेत उनके अन्य फैसलों की तारीफ करने लगे। इसके बाद अब जायरा ने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लोगों से तारीफ़ न करने की बात कही है। 

जायरा ने फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू किया था और उनकी आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी। बता दें जायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह अपने काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनकी आस्था और धर्म के रास्ते में आ रहा है। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहां पूरी तरह से फिट हो जाऊं, लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं। जायरा के एक्टिंग छोड़ने पर बहुत बवाल हुआ था।