मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने शनिवार को कहा कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “मैदान” 15 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
भारतीय फुटबॉल के सुनहरे काल पर आधारित “मैदान” पहले अगस्त, 2021 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी शूटिंग प्रभावित हुयी।
देवगन ने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि “मैदान” अब 2021 में दशहरा पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरु होगी।
‘Maidaan’ now releases worldwide in theatres on Dussehra 2021. Shoot commences January 2021.#Maidaan2021 #Priyamani @raogajraj @BoneyKapoor @iAmitRSharma @ItsAmitTrivedi @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @saregamaglobal @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt pic.twitter.com/9KwxWP1vle
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 12, 2020
हिंदी के साथ ही यह फिल्म तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।
अजय देवगन फिल्म ‘मैदान’ में सैय्यद अब्दुल रहीम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं जो 1950 से लेकर 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे।
फिल्म का निर्देशन “बधाई हो” से मशहूर हुए अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में हैं।