‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अमिताभ बच्चन की वापसी


अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, “लिखने में देरी हुई क्योंकि (मैं) काम के पहले दिन के बाद आराम करना चाहता था. केबीसी के लिए सेट पर वापस आ गया हूं और बाद में विस्तार करूंगा. हाहा.. लव एंड लव।”


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। देश के महानायक अमिताभ बच्चन का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। जिसके बाद उन्होंने पॉपुलर क्विज-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर वापसी की। इसकी जानकारी बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, “लिखने में देरी हुई क्योंकि (मैं) काम के पहले दिन के बाद आराम करना चाहता था. केबीसी के लिए सेट पर वापस आ गया हूं और बाद में विस्तार करूंगा. हाहा.. लव एंड लव।”

‘हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलियनेयर?’ फ्रैंचाइजी का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण ‘कौन बनेगा करोड़पति’ है। केवल शो के तीसरे सीजन को छोड़कर, इस शो को बिग बी 2000 से होस्ट कर रहे हैं। तीसरे सीजन को सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्ची की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। वह प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘उंचाई, ‘गुड बाय’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आएंगे।