अमिताभ बच्चन देंगे 1 लाख डेली वेज मजदूरों को मासिक राशन


राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन से सबसे ज्यादा निम्न वर्गीयलोग प्रभावित हुए हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कई एक्टर्स और प्रोडक्शन हाउस डेली वेज वर्कर्स की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं।सलमान ख़ान के बाद अब अमिताभ बच्चन भी डेली वेज वर्कर्स के1 लाख परिवारों के राशन का खर्च उठाएंगे।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
मनोरंजन Updated On :

राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन से सबसे ज्यादा निम्न वर्गीय लोग प्रभावित हुए हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कई एक्टर्स और प्रोडक्शन हाउस डेली वेज वर्कर्स की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। सलमान ख़ान के बाद अब अमिताभ बच्चन भी डेली वेज वर्कर्स के 1 लाख परिवारों के राशन का खर्च उठाएंगे। 

फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान किया है। मुसीबत में जी रहे इनके परिवार की मदद के लिए अमिताभ बच्चन ने मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है।

सलमान खान भी कर चुके हैं मदद का ऐलान 

अमिताभ बच्चन से पहले सलमान ख़ान भी डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। उन्होंने 25 हजार ऐसे परिवारों की मदद के लिए फंड दिए हैं, जो इस स्थिति में बुरी तरह से प्रभावित हैं। इसके अलावा राजकुमार राव और करण जौहर जैसे सेलेब्स भी डेली वेज वर्कर्स की मदद कर रहे हैं। 

ट्विटर पर की नए प्रोजेक्ट की घोषणा 

अमिताभ ने सोनी टीवी के एक ट्वीट को शेयर कर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। अमिताभ इस वीडियो में कहते हैं कि ये एक अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण प्रयत्न है जो ना पहले कभी देखा गया है और ना कभी हुआ है। एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए। उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए। अमिताभ के फैंस अब उनके इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रविवार को हुए थे जमकर ट्रोल 

PM Modi ने रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दीया,टॉर्च जलाने की अपील की थी। इसके बाद अमिताभ ने ट्विटर पर एक शख्स की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘दुनिया हमें देख रही है, हम एक हैं।’ इस पोस्ट में लिखा था- विश्व जब डगमगा रहा था, हिंदुस्तान जगमगा रहा था… आज की तस्वीर यही बयां कर रही है। इसके पोस्ट के साथ एक फोटोशॉप तस्वीर भी थी। इसी पोस्ट को शेयर कर अमिताभ बच्चन ट्रोल होने लगे।