अनुपम खेर ने अपनी नई किताब ‘‘ योर बेस्ट डे इज टुडे’’ का मुखपृष्ठ किया जारी


खेर ने लिखा,‘‘ भाइयों और बहनों, अपनी तीसरी किताब ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ का मुखपृष्ठ पेश कर रहा हूं। उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा।’’


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी नई किताब ‘‘योर बेस्ट डे इज टुडे’’ का मुखपृष्ठ शनिवार को जारी किया।

खेर ने शुक्रवार को अपनी नई पुस्तक की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया है।

खेर ने ट्विटर पर अपनी किताब का मुखपृष्ठ साझा किया, जिसमें खेर की तस्वीर है और उनके बगल में किताब का शीर्षक लिखा है।

उन्होंने लिखा,‘‘ भाइयों और बहनों, अपनी तीसरी किताब ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ का मुखपृष्ठ पेश कर रहा हूं। उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा।’’

इस पुस्तक में खेर ने लॉकडाउन के दौरान के अपने अच्छे और बुरे अनुभवों को साझा किया है, खासतौर पर तब जब उनकी मां दुलारी और भाई राजू खेर को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था।

खेर इससे पहले भी दो पुस्तक लिख चुके हैं।



Related