फिल्म जगत के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के सालाना कैलेंडर के लिए दिशा पातानी ने जबरदस्त पोज़ दिया था। दिशा पातानी साल 2020 के कैलेंडर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी।
कैल्विन क्लाईन के इनर गारमेंट्स के लिए एक फोटो शूट के दौरान दिशा पातानी। दिशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर कैल्विन क्लाईन के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते देखी जा सकती है।
इस साल रिलीज़ हुई मोहित सूरी निर्देशित फिल्म मलंग की पृष्ठभूमि गोवा की थी और माहौल को ग्लैमरस अंदाज़ देने में दिशा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
जी क्यू मैगज़ीन के एक फोटो शूट के दौरान दिशा पातानी।
सलमान खान स्टारर फिल्म भारत पिछले साल बेहद सुर्खियों में रही थी। इस फिल्म में सलमान खान को बचपन से लेकर 80 साल तक के पड़ाव में उनको कई उम्र में दिखाया गया था। सलमान के नौजवान रोल में उनके साथ दिशा पातानी नज़र आयी थी।