सुशांत सिंह राजपूत के भाई ने कहा की संजय राउत दूसरी शादी के दावे के लिए माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे

सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज बबलू ने कहा है कि शिवसेना सांसद संजय राउत को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। राउत ने दावा किया था की सुशांत के अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वो उनकी दूसरी शादी से नाखुश थे।

सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज बबलू ने कहा है कि शिवसेना सांसद संजय राउत को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सुशांत के अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वो उनकी दूसरी शादी से नाखुश थे। नीरज बबलू ने दावा किया कि सुशांत के पिता की दूसरी शादी के बारे में राउत का दावा पूरी तरह से फर्जी है और अगर शिवसेना नेता सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो सुशांत का परिवार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

राउत जो पहले से ही सुशांत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच का विरोध कर रहे थे, ने दावा किया था कि जांच के बाद उनको इस बात की जानकारी हुई थी की सुशांत के अपने पिता केके सिंह के साथ अच्छे सम्बन्ध नहीं थे। उन्होंने शिव सेना के मुखपत्र सामना में एक लेख में दावा किया था कि सुशांत की मौत की आड़ में राजनीतिक साजिश की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने न आए। मुंबई पुलिस से मामले को हटाने की जल्दबाजी क्यों की गई।

इसके पहले राउत के दावों को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उनको फटकार लगायी थी और संजय राउत का नाम लिए बना कहा था की शिवसेना सांसद सुशांत के परिवार के बारे में अभद्र बातें कर रहे हैं। निरुपम ने आगे ये भी कहा कि सुशांत की अचानक मृत्यु एक बेहद ही संवेदनशील मामला है और शिवसेना को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

First Published on: August 10, 2020 11:08 AM
Exit mobile version