मुबंई। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम पाने वाली अभिनेत्री दिव्या भटनागर का महज 34 साल की उम्र में आज निधन हो गया। दिव्या कोरोना से संक्रमित थीं और मुंबई के सेवनहिल्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने की वजह से वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं।
दिव्या भटनागर हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थीं, जिसके चलते लगभग एक सप्ताह तक बीमारी से जूझने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके साथ ही वह निमोनिया से भी पीड़ित थी। दिव्या की मां ने बताया कि अभिनेत्री की हालत खराब थी और वह वेंटिलेटर पर थी। उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे 26 नवंबर को अस्पताल ले जाया गया था।
उनकी मां ने कहा, ‘मैं और मेरा बेटा दिव्या के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद मुंबई आए थे। वह गंभीर रूप से बीमार थी और वर्तमान में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।’ उनकी मां और भाई दिव्या की तबियत बिगड़ने के बारे में पता चलने पर दिल्ली से मुंबई आ गए थे।
इस दुखद खबर को सुनने के बाद दिव्या की सबसे करीबी दोस्त और टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। देवोलीना ने दिव्या के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।
देवोलेना ने लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी। दिव्या तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी। मैं जानती हूं, तुम्हारा जीवन बहुत कठिन था। दर्द असहनीय है, लेकिन मुझे पता है कि आज तुम्हें एक बेहतर जगह पर होना चाहिए और सभी दुखों, पीड़ाओं, धोखों, झूठों से मुक्त होना चाहिए।
View this post on Instagram
“ये रिश्ता क्या कहलाता है” में उनकी सह कलाकार निधि उत्तम ने कहा कि वह दिव्या की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं।
उन्होंने कहा,“मैं पिछले 10 दिनों से उसका हालचाल ले रही थी। मैंने कल शाम उसकी मां से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि सारी रिपोर्ट सामान्य है, लेकिन उसके फेफड़ों का संक्रमण ठीक नहीं था। रात में हमें पता चला कि उसकी हालत गंभीर है और सुबह तीन-साढ़े तीन बजे वह हमें छोड़कर चली गई।”
कई टीवी अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिव्या के निधन पर शोक जताया है।
भटनागर ने ‘उड़ान’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘संवारे सबके सपना प्रीतो’, ‘विष’ सहित कई अन्य धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।
‘ससुराल गेंदा फूल’ में उनकी सह-कलाकार रिद्धिमा तिवारी ने कहा कि निजी जीवन में कई मुश्किलों के बावजूद भटनागर हमेशा सकारात्मक और मुस्कुराते हुए दिखाई देती थीं।
बता दें कि इसी महीने उनकी शादी की पहली सालगिरह भी थी। पिछले साल 2019 में ही दिव्या की बॉयफ्रेंड गगन के साथ शादी हुई थी। निश्चित तौर पर एक कलाकार का इतनी कम उम्र में इस तरह दुनिया से चले जाना बेहद दुख की बात है।