मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘डॉक्टर जी’, एक मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा है, जो 14 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान एक मेडिकल छात्र की भूमिका में हैं। एक पुरुष स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कदम रखते हुए अभिनेता ने पहला पोस्टर साझा किया है।
‘डॉक्टर जी’ के कलाकारों में डॉ. फातिमा सिद्दीकी के रूप में रकुल प्रीत सिंह और डॉ. नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में शेफाली शाह और आयुष्मान की मां की प्रमुख भूमिका में शीबा चड्ढा हैं।
आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर जी का पोस्टर शेयर किया और लिखा, “जिंदगी है मेरी फुल ऑफ गुगली, चाहिये था ऑथोर्पेडिक्स, पर बन गया डॉक्टरजी, तैयार हो जाओ, डॉक्टरजी 14 अक्टूबर 2022 से सिनेमाघरों में आपकी देखभाल करेंगी।”
अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।