मुंबई। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार, कृति सैनन और जैकलीन फर्नाडीज स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर की यह फिल्म पहले 4 मार्च को आने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म होली के मौके पर यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि ‘बच्चन पांडे’ रोमांटिक- एक्शन- कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसकी रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
रणबीर की फिल्म की बात करें तो यशराज बैनर तले बनी ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। करण मल्होत्रा के निर्देशन में इस फिल्म में रणबीर कपूर डाकू के किरदार में होंगे और संजय दत्त से टक्कर लेते दिखेंगे।
दोनों फिल्मों की बात करें तो एक ओर जहां अक्षय कुमार सूर्यवंशी के बाद अब बच्चन पांडे में नजर आएंगे, वहीं शमशेरा रणबीर कपूर की शमशेरा मच अवेटिड फिल्मों में से एक है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।
इसमें कोई शक की बात नहीं है अगर अक्षय और रणबीर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होती हैं, तो इससे दोनों ही फिल्मों का बिजनेस प्रभावित होने वाला है। फिलहाल कोविड की वजह से कई फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन भी कर दिया गया है।