बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली और भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेत्री अनुपमा पाठक को गुरुवार को मुंबई के मीरा रोड इलाके में उनके घर पर मृत पाया गया। पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच में मौत की वजह आत्महत्या बताया है। अनुपमा 40 साल की थी और कई भोजपुरी फिल्मो में अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीता था।
अपनी मौत से एक दिन पहले एक फेसबुक वीडियो अनुपमा ने शेयर किया था और उस वीडियो में उन्होंने ये बताया था की उनको धोखा दिया गया है और इस वजह से वो किसी के ऊपर विश्वास करने की हालत में नहीं है। अपने वीडियो में उन्होंने ये भी कहा था की उनके पास दोस्त नहीं है। अपनी तफ्तीश में पुलिस ने ये भी बताया है की अनुपमा ने अपनी जान तब ली जब उनके पति किसी काम की वजह से बाहर गए हुए थे। पुलिस को अनुपमा के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी है की उनके एक दोस्त ने उनका टू-व्हीलर लेने के बाद उसे नहीं लौटाया था और इस वजह से वो काफी परशान थी। इसके अलावा कोरोनावाइरस की वजह से भी उनको फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था। अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने ‘अलविदा, शुभ रात्रि’ लिखा था। गौरतलब है की सुशांत सिंह राजपूत, मनमीत ग्रेवाल, समीर शर्मा और प्रेक्षा के बाद वो ऐसी पांचवी कलाकार है जिन्होंने 2020 में आत्महत्या की।