बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन, 2 महीने पहले हुआ था कोरोना संक्रमण


पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे स्वामी ओम का इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में बुधवार 3 जनवरी को निधन हो गया।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

नई दिल्ली। मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम का आज निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे स्वामी ओम को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उनका बुधवार 3 जनवरी को निधन हो गया।

बता दें कि पिछले 2 महीने पहले स्वामी ओम को कोरोना संक्रमण भी हुआ था। हालांकि स्वास्थ ठीक होने के बाद वह घर पर आ गए थे, लेकिन शारीरिक कमजोरी और कुछ बीमारियों के चलते उनका बुधवार को निधन हो गया।

इसकी  जानकारी उनके दोस्त के बेटे अर्जुन देव ने दी है। उन्होंने बताया कि, स्वामी ओम पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। जिसकी वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद स्वामी जी को पैरालेसिस अटैक आया था। जिस वजह से उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।

बता दें  कि स्वामी ओम अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं। बिग बॉस 10 में भी घर के दूसरे कंटेस्टेंट संग उनके झगड़े काफी मशहूर रहे हैं। वहीं जब ‘बिग बॉस’ ने स्वामी ओम को घर से बाहर जाने का आदेश दिया तो उनके घर न छोड़ने की वजह से उन्हें सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा घसीट कर बाहर निकाला गया था।