बी एम सी ने अमिताभ बच्चन के बंगले से कन्टेनमेंट जोन का पोस्टर हटाया

बी एम सी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा से कन्टेनमेंट जोन का पोस्टर हटा लिया है। अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा से कोविड-19 कन्टेनमेंट जोन का पोस्टर हटा लिया है। इस बात की जानकारी बी एम सी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। गौरतलब है की 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में अमिताभ बच्चन को भर्ती होना पड़ा था। अगले ही दिन उनके बेटे अभिषेक बच्चन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी थी और उनको भी उसी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। आगे चल कर अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

नानावटी अस्पताल में फिलहाल अमिताभ बच्चन का इलाज चल रहा है और रविवार को एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने अपना अनुभव अपने फैंस से साँझा किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया था की इस दौरान उनको अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कमी उनको बेहद खल रही है। इसके अलावा एक वीडियो के भी माध्यम से उन्होंने अपने फैंस को बताया की वो अपने पिता की कवितायें पढ़ कर अपना समय व्यतीत कर रहे है।  

गौरतलब है की कुछ दिन पहले उनके स्वस्थ्य होने की खबर कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आ गयी थी जिसका खंडन उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया था। अमिताभ बच्च्न के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्टाफ की भी कोरोना के लिये जांच की गई थी और सभी का टेस्ट नेगेटिव आया था।

First Published on: July 27, 2020 10:40 AM
Exit mobile version