शराब की दुकानें खुलने पर बॉलीवुड एक्टर्स का ट्वीट खूब हो रहा वायरल, ” कृपया पीने के बाद कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा “

जावेद अख्तर ने शराब की दुकानें खोले जाने के सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुएट्वीट किया था, "लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं,शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।"

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच लॉकडाउन की तीसरे तरण को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस
दौरान सरकार ने कई जगहों पर शराब और पान की दुकानें खोलने की अनुमति भी दे दी है।
सरकार के इस फैसले को लेकर बॉलीवुड के कई कलाकार लगातार ट्वीट कर रहे हैं और अपने
विचार साझा कर रहे हैं।
इसी मुद्दे पर बॉलीवुड से राजनेता बने परेश रावल ने भी
ट्वीट कर शराब पीने वाले लोगों को एक अनोखी सलाह दी है जो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वाइन शॉप खोलने से पहले सरकार
की अपील है कि पीने के बाद सीधे अपने घर जाएं, चीन से लड़ने नहीं जायें।
परेश रावल के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

अपने ट्वीट में परेश
रावल ने लिखा, “वाइन शॉप खोलने से पहले सरकार की मार्मिक
अपील, कृप्या पीने के बाद गाड़ी सीधे घर ले जाएं। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा।”

जावेद अख्तर ने भी शराब की दुकानें खोले जाने पर ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।” वहीं लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुलने से दिल्ली सहित कई जगह पर सरकार का यह फैसला सिरदर्द बनता जा रहा है और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग ठेकों के आगे 500-500 की संख्या में लाइन में लग रहे हैं जबकि सरकार के आदेश के मुताबिक शराब की दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे, लेकिन शराब की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टैंसिंग की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं।

First Published on: May 4, 2020 12:13 PM
Exit mobile version