घर में मृत मिली ‘द डर्टी पिक्चर’ की आर्या बनर्जी

कोलकाता। ‘द डर्टी पिक्चर’ समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी बंगाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी, दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास में मृत मिली हैं।

पुलिस, शुक्रवार को ‍एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अभिनेत्री के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसी, तो उसे बेडरूम में 33 वर्षीय बनर्जी का शव पड़ा मिला।

दिवंगत सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी बनर्जी ने ‘एलएसडी: लव सेक्स और धोखा’ (2010) समेत कई फिल्मों में काम किया था।

उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब अपर्टमेंट की घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसे संदेह हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

घरेलू सहायिका ने कहा कि बनर्जी अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं। पुलिस ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने अभिनेत्री के कमरे से नमूने एकत्र किये हैं।

First Published on: December 12, 2020 2:21 PM
Exit mobile version