बॉलीवुड हस्तियों ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया


तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उस पर सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।



नई दिल्ली। तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का निधन हो जाने पर अभिनेता अनुपम खेर, कमल हासन और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सहित कई फिल्फी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उस पर सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।

अभिनेता-नेता उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, ‘‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। …परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करती हूं। ओम शांति।’’

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा, ‘यह सैनिकों के परिवारों और रावत परिवार के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। ओम शांति।’

प्रख्यात अभिनेता-नेता कमल हासन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तीनों सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ बिपिन रावत सहित सेना के अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर कुन्नूर की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’ उन्होंने रावत की एक तस्वीर भी साझा की।

अभिनेता अनुपम खेर ने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के गुजर जाने की खबर सुन कर बहुत दुखी हैं।

‘न्यूटन’ और ‘मसान’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने लिखा, ‘‘ओम शांति।’’



Related