बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने ली कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक


अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को यहां कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को यहां कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।

55 साल के सलमान खान ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की। उन्हें शाम को उपनगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल में देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

सलमान खान ने ट्वीट किया, “टीके की पहली खुराक आज ली…।”

सलमान खान के एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभिनेता के पिता सलीम खान और मां सलमा खान कुछ दिनों पहले ही टीके की पहली खुराक ले चुकी हैं।

सलमान खान से पहले अभिनेता संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जितेंद्र, कमल हसन, नागार्जुन, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर भी यह टीका लगवा चुके हैं।



Related