बॉलीवुड ड्रग्स मामला : NCB के छानबीन में अब आया दीपिका पादुकोण का नाम

बबली कुमारी बबली कुमारी
मनोरंजन Updated On :

पिछले तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच रोज एक नया मोड़ ले रही है। सुशांत के मौत की गुत्थी बढ़ते दिन के साथ रोज उलझती जा रही है। अब यह केस बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की ओर मुड़ चुका है, जिसमें रोज कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहें हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम दीपिका पादुकोण का आया है। ड्रग्स लेने के मामले में दीपिका का नाम सामने आते ही कंगना रनौत ने और अब मनोज तिवारी ने इसपर अपना रिऐक्शन दिया है।

कंगना रनौत ने फिर एक बार दीपिका पादुकोण को निशाने पर लिया। जहां दीपिका ने डिप्रेशन को लेकर Repeat After Me…जैसा टैगलाइन बना कर डिप्रेशन पर अपनी बात को रखी थी जोकि काफी ट्रैंड करने लगा था। अब कंगना ने दीपिका पर उन्हीं के अंदाज में कटाक्ष किया है। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। तथाकथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं, माल है क्या?’

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की ओर से की जा रही ड्रग्स मामले की जांच के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया है। NCB को व्हाट्सएप चैट मिली है जिसमें दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं।

दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, ‘क्या तुम्हारे पास माल है’. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- ‘हां… लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं…’ इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं. इस पर दीपिका कहती हैं – ‘यस, प्लीज.’ कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, ‘अमित लेकर जा रहा है।’ इस पर दीपिका पूछती हैं – ‘हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।’

इस सबके बीच शिरोमणी अकाली दल के नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम आने पर बॉलीवुड को नशेड़ी बताया। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दीपिका पादुकोण के साथ-साथ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के प्रोड्यूसर मधु मंटेना और करण जौहर पर भी नशे का आदी होने का आरोप लगाया। वहीं भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी ने ड्रग्स मामले में आए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद उनपर तीखा निशाना साधा।

मनोज तिवारी ने कहा, ‘ड्रग्स का कनेक्शन खुलने के बाद जिन-जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है वह बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है। मैं यह अच्छी तरह से बोल सकता हूं कि ऐसा नहीं कि पूरा बॉलिवुड इसमें लिप्त है। इसमें कुछ लोग हैं, जिनका नाम आ रहा है और जिनका-जिनका नाम आ रहा है उनके साथ कड़ाई से कानून का पालन होना चाहिए।’

मनोज तिवारी ने दीपिका के JNU के कथित टुकड़े-टुकड़े गैंग के सपॉर्ट की ओर भी निशाना साधा। उन्होंने दीपिका पर तंज भरते हुए कहा, ‘दीपिका पादुकोण ड्रग्स लेती हैं और ड्रग्स लेने के बाद असर ये होता है कि वह देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी हो जाती हैं। अब ये खोज करना पड़ेगा कि क्या ड्रग्स लेने के बाद विचार भी देश विरोधी हो जाता है।’