
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 87 साली उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता के निधन से आज बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है। तमाम सितारों ने एक्टर के निधन पर दुख जताया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लीजेंड अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी है। वहीं रवीना टंडन भी मनोज कुमार के निधन की खबर मिलते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
मनोज कुमार के निधन से रवीना टंडन काफी भावुक नजर आईं। वे महाकाल का रुद्राक्ष, साईं की भभूति और इंडिया का फ्लैग लेकर बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’ को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और दिग्गज अभिनेता के निधन पर दुख जताते हुए उनसे जुड़े कई किस्से भी सुनाए।
रवीना टंडन ने कहा, “मैं मनोज अंकल को बचपन से जानती हूं। मेरे पापा को उन्होंने बलिदान फिल्म से ब्रेक दिया था। और हमारे लिए पापा की तरह ही थे। आज मैं उनकी तीन फेवरेट चीजें लेकर आई हूं। महाकाल की रुद्राक्ष की माला, साई बाबा की भभूति और इंडिया का फ्लैग। मेरे लिए वो भारत थे। भारत हैं और भारत रहेंगे। उनके जैसी देशभक्ति फिल्में किसी ने नहीं बनाईं ना ही कोई बना पाएगा। एक-एक गाना मुझे याद है। वो हमारे लीजेंड थे, हैं और रहेंगे।
रवीना ने कहा, “ मैं यही कहूंगी की वे हमेशा से जीनियस थे। बचपन से जितनी देशभक्ति मुझ में है वो शायद उनसे और मेरे पापा से आई है और उनकी फिल्मों से आई है। एक और घटना कोई मुझे बता रहे थे कि शहीद में जब उन्होंने भगत सिंह का रोल प्ले किया था तो बाकी लोग बैठे हुए थे और सब स्मोकिंग कर रहे थे। उस समय मनोज कुमार भगत सिंह के आउटफिट में थे और किसी ने उन्हें सिगरेट ऑफर की तो उन्होंने कहा था जब तक मेरे सिर पर ये सरदार की पगड़ी है मैं तब तक ऐसी कोई चीज हाथ नहीं लगाऊंगा।
तो उनके अंदर से आती थी भक्ति, चाहे वो देशभक्ति हो या साईबाबा के लिए भक्ति हो या फिर महाकाल के लिए भक्ति हो। तो आज मैं उनकी तीनों फेवरेट चीजें लाई हूं देश का राष्ट्रीय ध्वज, साईबाबां की भभूति और महाकाल का रूद्राक्ष। ये तीनों चीजें उनके दिल के करीब थी और मेरे भी काफी करीब हैं।”