बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ली कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोरोना की दूसरी खुराक भी ले ली है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोरोना की दूसरी खुराक भी ले ली है, जिस बात की जानकारी देते हुए उनके परिवार ने रविवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 टीके की दूसरी और अंतिम खुराक ले ली है। 78 वर्षीय बच्चन ने टीके की पहली खुराक पिछले महीने ली थी।

बच्चन ने टीके की दूसरी खुराक लेते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, ‘‘दूसरा भी हो गया। कोविड की बात हो रही है, क्रिकेट की नहीं। माफ कीजिएगा, यह वास्तव में बहुत बुरा मजाक था।’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

बच्चन ने अप्रैल में बताया था कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन को छोड़ परिवार के सभी योग्य सदस्यों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। अभिषेक बच्चन तब आगरा में फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग कर रहे थे।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती आराध्या बच्चन पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।



Related