मुमताज़ के कुछ बेबाक अंदाज़ तस्वीरो में

अभिनेत्री मुमताज़ ने यूँ तो अपनी शुरुआत बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल्स में की थी लेकिन आगे चल कर उन्होनें चोटी की अभिनत्रियों की श्रेणी में अपना नाम शुमार करवा लिया था। शुरुआत के ही दिनों में उन्होंने फिल्म खिलौना में अपने शानदार अभिनय से फ़िल्म्फरे अवार्ड पर हाथ कर दिया था। 70 के दशक में अकेले उन्होंने राजेश खन्ना के साथ आठ सुपरहिट फिल्में दी थी जिसका रिकॉर्ड अभी तक कायम है।मुमताज़ ने महज 30 साल की उम्र में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।

अभिनेता जीतेन्द्र के साथ एक पार्टी में थिरकते हुए।

फिल्म आदमी और इंसान के सेट पर सायरा बानो के साथ दिवाली मनाते हुए मुमताज़।

एक फिल्म के महूरत के दौरान धर्मेंद्र, दिलीप कुमार और राज कपूर के साथ मुमताज़।

अपने पति मयूर माधवानी के साथ। मयूर का यूगांडा में खुद का बिज़नेस है माधवानी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के वो निदेशक है।

निर्देशक राज खोसला और राजेश खन्ना के साथ फिल्म दो रास्ते के प्रीमियर के दौरान मुमताज़।

अभिनेता जीतेन्द्र और महाराष्ट्र के गृह मंत्री वाय बी चौहान के साथ फिल्म खिलौना के प्रीमियर के दौरान मुमताज़।

फिल्म आप की कसम के लिए क्लैप देते धर्मेंद्र के साथ मुमताज़ और राजेश खन्ना।

First Published on: July 31, 2020 1:10 PM
Exit mobile version