सीबीआई ने गुरूवार शाम को सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज़ कर दिया है और इस मामले में उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को अभियुक्त बनाया है। सीबीआई की ये एफआईआर बिहार पुलिस के एफआईर पर आधारित है जो सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के एक पुलिस स्टेशन में फाइल लिया था। सीबीआई ने इस मामले में रिया के अलावा, उनके भाई और उनके परिवार को भी आरोपी बनाया है। इस एफआईआर मे उन सभी के ऊपर आपराधिक साजिश, आत्महत्या उकसाने का अपराध, चोरी, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया गया है।
सीबीआई की एफआईआर में ये कहा गया है की “बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एफआईआर नंबर 241/2020 दिनांक 25.07.2020 में दर्ज की गई जांच में यू / एस 341, 342, 380, 406, 420, 306, 506, 120 बी आईपीसी, पीएस- राजीव नगर, जिला-पटना दर्ज है और इसे जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसके पहले ये भी बताया था की वो बिहार पुलिस के संपर्क में है जिन्होंने इस मामले में सबसे पहले एफआईआर करवाई थी। सीबीआई ने धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306, 506, 120 बी आईपीसी के तहत (1) रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों – इंद्रजीत चौधरी, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, एस सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को मामले में अभियुक्त करार दिया है।
ऐसी भी खबर है की सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी), जो वर्तमान में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले और विजय माल्या के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करेगी।