टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में चैतन्य तम्हाणे हुए सम्मानित

भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म निर्देशक चैतन्य तम्हाणे की “द डिसाइपल” को रविवार को 45 वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘‘एम्प्लिफाई वॉयस अवार्ड’’ से नवाजा गया। उन्होंने यह पुरस्कार फिल्म निर्देशक फिलीप लैकोट के “नाइट ऑफ द किंग्स” के साथ साझा किया।

एम्प्लीफाई वॉयस अवार्ड्स जूरी ने “द डिसाइपल” को काफी शानदार बताया। हाल ही में इस फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार मिला था। शनिवार को मीरा नायर की बीबीसी स्टूडियो सीरिज “अ सुटेबल ब्वॉय” की प्रस्तुति के साथ टीआईएफएफ 2020 का समापन हुआ। फिल्मोत्सव के इतिहास में पहली बार एक टेलीविजन शो की प्रस्तुति दी गई।