कोरोना संक्रमित गायक एस. पी. बालसुब्रमण्यम की हालत गंभीर

एमजीएम हेल्थकेयर द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 74 वर्षीय गायक अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

चेन्नई। कोरोना से संक्रमित विख्यात गायक एस पी बालसुब्रमण्यम की तबियत बिगड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर है। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने शुक्रवार को दी। एमजीएम हेल्थकेयर द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 74 वर्षीय गायक अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

गायक एवं अभिनेता को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एमजीएम हेल्थकेयर की उपनिदेशक अनुराधा भास्करन ने कहा, 13 अगस्त की रात को बाला सुब्रमण्यम की हालत बिगड़ने लगी। भास्करन ने कहा, उनका इलाज कर रही विशेषज्ञों की टीम की सलाह पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और फिलहाल उनकी हालत गंभीर है।

गायक एवं अभिनेता को कम लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था और हमारे अस्पताल की निगरानी विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है। 74 वर्षीय गायक बालसुब्रमण्यम ने तेलुगू, तमिल, कन्नड, हिंदी और मलयालम फिल्मों के लिए काम किया है। उन्हें गत पांच अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें दो-तीन दिनों से सर्दी और बुखार था।

First Published on: August 15, 2020 6:07 AM
Exit mobile version