नई दिल्ली। अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पांच सदस्यीय ज्यूरी ने एकमत से रजनीकांत के नाम पर मुहर लगाई है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘ मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी आशा भोंसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है। ‘
मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है।
5 सदस्यों की ज्यूरी @ashabhosle @SubhashGhai1 @Mohanlal @Shankar_Live #BiswajeetChatterjee ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 1, 2021
रजनीकांत को 3 मई को 51 वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। दादा साहब फाल्के के नाम का चयन पांच सदस्यीय ज्यूरी ने किया जिसमें आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर और बिस्वास चटर्जी शामिल थे। कोरोना महामारी के कारण इस पुरस्कार की घोषणा में देरी हुई।
गौरतलब है कि रजनीकांत खुद चुनावी राजनीति में आना चाहते थे लेकिन बीते साल उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया। उन्होंने इसके लिए एक राजनीतिक दल के गठन की शुरूआत भी की थी। हालांकि कोरोना का हवाला देते हुए रजनीकांत ने चुनावी राजनीति में उतरने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है। वर्ष 2018 का फाल्के पुरस्कर अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था।