मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण हमेशा ही अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। मौका मिलने पर कई बार वह उनसे मिलने भी चली जाती हैं। आखिर क्यों न मिले, ये फैंस ही तो हैं जो सेलेब्स की प्रसिद्धि में चार चांद लगा देते हैं।
लेकिन ऐसा करना कई बार उनके लिए मुश्किल खड़ी कर देता है और ऐसा ही देखने को मिला इस वायरल वीडियो में जिस दौरान दीपिका की दरियादिली उन्हें भारी पड़ गई।
इस वीडियो में एक्ट्रेस मुंबई के खार में एक फूड आउटलेट पर स्पॉट की गई थीं। जब दीपिका वहां से बाहर निकल रही थीं तब कई सारे फैन्स ने उन्हें घेर लिया। उस दौरान तक वह भी खुश नजर आ रही थीं, लेकिन अचानक ऐसी घटना हो गई जिसे देख सभी हैरान रह गए।
वहीं इस वायरल वीडियो को देखने के बाद इस घटना ने फैन्स को हैरान कर दिया है।