दिल्ली हॉरर: शाहरुख के एनजीओ ने अंजलि के परिवार को दान की अघोषित राशि

मीर फाउंडेशन शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी फाउंडेशन है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करना है।

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के परोपकारी एनजीओ मीर फाउंडेशन ने आगे आकर दिल्ली दुर्घटना पीड़ित अंजलि सिंह के परिवार की आर्थिक मदद की है। लेकिन, मदद के तौर पर कितने रुपये दिए हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है।

एक बयान के मुताबिक, शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक अघोषित राशि दान की। नये साल की सुबह तड़के 20 वर्षीय अंजलि ने दिल्ली के कंझावला में हुई एक क्रूर हिट एंड रन में अपनी जान गंवा दी थी। मीर फाउंडेशन ने अंजलि के परिवार विशेष रूप से उनकी बीमार मां के लिए पर्याप्त राहत प्रदान की है।

मीर फाउंडेशन शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी फाउंडेशन है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करना है। अतीत में, मीर फाउंडेशन ने वंचित महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने वाले विभिन्न कारणों का समर्थन और योगदान दिया है।

First Published on: January 8, 2023 10:49 AM
Exit mobile version