22 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए फराह खान अली और डीजे अकील


22 साल बाद फराह खान अली और डीजे अकील ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली ने अपने पति डीजे अकील से 22 साल बाद अलग होने के फैसला किया है।

बता दें कि दोनों ने 9 साल तक अलग रहने के बाद इस रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी फरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी है।

डिजाइनर ने अकील के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक काफी लम्बा नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने पति अकील से अलग होने की वजह बताई है और साथ ही यह कहा है कि वो अपनी खुशी से अलग हुए हैं। वे दोनों अपने बच्चों के लिए हमेशा एक अच्छे दोस्त बने रहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Ali (@farahkhanali)

बता दें कि “शेक इट टू डैडी मिक्स” और “तू है वही” जैसे रिमिक्स गानों के लिए प्रसिद्ध पाने वाली फराह और अकील ने 1999 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटे का नाम अजान (18) और बेटी का नाम फिजा (15) है।

उल्लेखनीय है कि फराह ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम पर रिश्ते से अलग होने की जानकारी दी और अकील ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वही बात लिखा।



Related