Fast & Furious 9 फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीज़र


‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरिज की नौंवी फिल्म अब 25 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के अभिनता एवं निर्माता विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र जारी कर फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की जानकारी दी।


भाषा भाषा
मनोरंजन Updated On :

लॉस एंजिलिस। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरिज की नौंवी फिल्म अब 25 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के अभिनता एवं निर्माता विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र जारी कर फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की जानकारी दी।

उन्होंने टीज़र साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आखिरकार, सौभाग्यशाली और कृतज्ञ।’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vin Diesel (@vindiesel)


निर्देशक जस्टिन लिन की इस फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर एवं अभिनेता जॉन सीना, अदाकारा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोर्डाना ब्रियुस्टर, नताली इमानुएल, हेलेन मिरेन, चार्लीज़ थेरॉन, अभिनेता सुंग कांग, गायक एवं अभिनेता टायरिस गिब्‍सन और रैपर एवं अभिनेता क्रिस ‘लुडाक्रिस’ ब्रिजेस नजर आएंगे।

फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस9’ पहले मई 2020 में प्रदर्शित होनी थी, , लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसकी रिलीज तारीख पहले दो अप्रैल 2021 और फिर 28 मई 2021 की गई थी।



Related