फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन

लास एंजिलिस। ‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे। अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में इस बीमारी का पता चला था।

उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी और परिवार साथ में था। बयान में कहा गया, ‘‘एक वास्तविक योद्धा की तरह चैडविक इसमें डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाये जिन्हें आपने खूब पसंद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मार्शल से लेकर डीए 5 ब्लड्स तक, ऑगस्ट विल्सन की मा, रेनी की ब्लैक बॉटम और भी बहुत सारी- ये सभी फिल्में अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान फिल्माई गईं। ब्लैंक पैंथर के किंग टी चाल्ला का किरदार निभाना उनके करियर के लिए सम्मान की बात थी।’’ परिवार ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और ‘‘मुश्किल वक्त’’ में परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध किया।

First Published on: August 29, 2020 4:26 PM
Exit mobile version