भगवान राम पर टिप्पणी को लेकर फिल्म समीक्षक काथी महेश गिरफ्तार

महेश के खिलाफ पुलिस ने जुलाई, 2018 में भी कथित रूप से हिंदू देवताओं का अपमान करने वाले बयान देने के लिए मामला दर्ज किया था और उन्हें छह महीने के लिए शहर से बाहर कर दिया गया था।

हैदराबाद। तेलुगू अभिनेता और फिल्म समीक्षक काथी महेश को शुक्रवार को यहां सोशल मीडिया पर भगवान राम पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि महेश ने बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया पेज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां डाली थीं और उनके खिलाफ भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाने वाली अनेक शिकायतें ऑनलाइन दाखिल की गयीं जिनमें उन पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत स्वत: ही महेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। महेश के खिलाफ पुलिस ने जुलाई, 2018 में भी कथित रूप से हिंदू देवताओं का अपमान करने वाले बयान देने के लिए मामला दर्ज किया था और उन्हें छह महीने के लिए शहर से बाहर कर दिया गया था।

First Published on: August 15, 2020 6:11 AM
Exit mobile version