हिसार। तारक मेहता का उलटा चश्मा की बबिताजी यानि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता जातिसूचक टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस गई हैं। हरियाणा पुलिस ने एक वीडियो में अनुसूचित जाति के लोगों के विरूद्ध कथित रूप से जातिवादी टिप्पणी करने को लेकरमुनमुन दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हांसी SP नितिका गहलोत को शिकायत नेशनल अलायंस फाॅर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने दी है।
वैसे इस मामला के दर्ज होने से पहले ही अभिनेत्री ने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वह ‘हर उस व्यक्ति से माफी मांगती हैं जो गलत शब्द के इस्तेमाल की वजह ‘अनजाने में उनसे आहत’ हुए हैं। दत्ता ने दावा किया कि ‘भाषा संबंधी अड़चन के कारण’ उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और वाकई उन्हें उसके अर्थ की गलत जानकारी दी गयी थी।
रजत ने अपनी शिकायत में कहा कि मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उसे यू-ट्यूब पर वीडियो डालनी है, जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है। एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती। इसी में उन्होंने दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है।
रजत ने अपनी शिकायत में कहा कि एक जाति विशेष शब्द को गाली के तौर पर इस्तेमाल किया है। जाति विशेष अनुसूचित जाति की एक उपजाति है। इससे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
हालांकि मुनमुन दत्ता ने पोस्ट शेयर कर माफी मांगते हुए लिखा, यह एक वीडियो के संदर्भ में है, जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ निकाला गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी।