इसके तुरंत बाद राकेशनाथ ने रुख किया नीलम की पहली फिल्म जवानी के निर्देशक रमेश बहल की ऑफिस की ओर और वहा पहुंच कर उन्होनों रमेश बहल से फिल्म जवानी का रिलीज़ डेट कंपनी के लेटरहेड पर देने की गुज़ारिश की। लेटर मिलने के तुरंत बाद उन्होंने रुख किया माधुरी की पहली फिल्म अबोध के निर्माता राजश्री प्रोडक्शन के दफ्तर की ओर और वहां भी उन्होंने फिल्म के रिलीज़ डेट का सर्टिफकेट एक लेटरहेड पर देने की गुज़ारिश की।
दोनों लेटरहेड से एक बात साफ़ थी की 1984 में दोनों फिल्में रिलीज़ हुई थी और माधुरी की फिल्म ने बाॅक्स आफिस पर पहले दस्तक दी थी। टी रामाराव ने उनकी बात मानकर माधुरी का नाम फिल्म के पोस्टर ओर उसके क्रेडिट मे नीलम के नाम के आगे कर दिया। जब राकेशनाथ राजश्री के दफ्तर में थे तब वही पर उनकी मुलाकात निर्देशक एन चंद्रा से हुई जो अनिल कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने वाले थे। वही पर उन्होंने रिक्कू को बताया की वो फिल्म के लिए एक नयी लड़की की तलाश में है।
राकेशनाथ को लगा की माधुरी के लिये ये एक अच्छा मौका है और लगे हाथ उन्होंने माधुरी का पोर्ट फोलियो उनको दिखा दिया। जब एन चंद्रा को पूरी तरह से संतुष्टि नहीं हुई तब उन्होने माधुरी की पहली फिल्म अबोध के रशेस देखने की इच्छा जाहिर की। ये इत्तेफ़ाक़ की बात थी की जिस जगह ये बात चल रही थी वो राजश्री का दफ्तर था और माधुरी की पहली फिल्म अबोध के निर्माता वही थे। राकेशनाथ ने एन चंद्रा की ये भी इच्छा लगे हाथ पुरी कर दी और इसके बाद उनको लगा की उनको अपनी फिल्म की हीरोइन मिल गई है। लेकिन आगे और भी एक स्पीड ब्रेकर आने वाला था।
जब अनिल कपूर को माधुरी के बारे में बताया गया तब वो भी दुविधा में थे की एक कामकाजी औरत का किरदार अपनी पहली फिल्म में निभाने वाली माधुरी एक कैबरे डांसर की भूमिका कैसे निभा पायेगी। लेकिन अपने पहले ही स्क्रीन टेस्ट में माधुरी ने जता दिया की उनके अंदर नाच की कला भरी पड़ी है।
फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद माधुरी अपनी बहन से मिलने अमेरिका चली गयी थी और जब फिल्म दीवाली के वक़्त 11 नवंबर 1988 को रिलीज़ हुई तब भी माधुरी अमेरिका में ही थी। उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था की फिल्म को हिंदुस्तान में लोगो ने हाथों हाथ ले लिया है और तेज़ाब सुपरहिट फिल्म बनने की कगार पर है। जब वो वापस मुंबई आयी तब उन्होंने एयरपोर्ट पर लोगो को उनको मोहिनी कहते हुआ सुना जिसके बाद वो समझ गयी थी की उनको एक सुपरहिट फिल्म नसीब हुई है।
फिल्म तेज़ाब का एक बड़ा हाईलाइट था इसका गाना एक दो तीन जो माधुरी के ऊपर फिल्माया गया था। बहुत कम लोगो की इस बात की जानकारी है की इस गाने को महज दो दिनों में मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में शूट किया गया था और इस गाने को रियल बनाने के लिए क्लब में जूनियर एक्टर्स के बदले आम जनता को रखा गया था।
इस सुपरहिट फिल्म का आग़ाज़ भी भी बड़े शानदार तरीके से किया गया था। फिल्म के महूरत के मौके पर जीतेन्द्र मौजूद थे जबकि क्लैप देने के लिये खुद अमिताभ बच्चन सेट पर आये थे। इस फिल्म में एन चंद्रा के करीबी नाना पाटेकर की भी एक अहम् भूमिका थी लेकिन जब नाना को अपना रोल पसंद नहीं आया तब उन्होंने फिल्म से खुद को किनारा कर लिया था। आगे चल कर नाना की इस हरकत से चंद्रा इतने आहत हुए थे की उन्होंने पूरी फिल्म से नाना का वो रोल ही हटा दिया था। बहरहाल किस्मत ने माधुरी को उनको पहली सुपरहिट फिल्म तो दिला ही दी थी।
Related
-
इमरान हाशमी की एक्ट्रेस के पास है कई फर्जी सोशल अकाउंट
-
जायेद खान के करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी फिल्म ‘मैं हूं ना’
-
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति का नहीं होगा तलाक?
-
गायिका और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने की आत्महत्या, कंगना रनौत संग किया था काम
-
69th Filmfare Awards 2024: ‘सैम बहादुर’ ने जीते सबसे ज़्यादा अवॉर्ड
-
फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर की ‘एनिमल’ का दबदबा, ’12वीं फेल’ होगी पास?
-
मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश
-
इस सुपरस्टार के साथ भी हिट थी श्रीदेवी की जोड़ी, 13 फिल्मों ने पर्दे पर मचाया था धमाल