
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर दो दिनों से कथित कर चोरी मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों का सर्वे ऑपरेशन जारी है। जिस जांच के सिलसिले में आयकर विभाग के अधिकारी एक्टर से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर भी पहुंचे।
वहीं सोनू सूद को चाहने वालों और फैंस का सोशल मीडिया पर भरपूर सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सुबह से ही ट्विटर पर #IstandWithSonuSood ट्रेंड कर रहा है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद की थी, उसे याद कर लोग एक्टर के साथ मजबूती से खड़े हैं।
इसी बीच केजरीवाल ने सूद के समर्थन में उतरते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘ सच्चाई की राह पर लाखों मुश्किलें हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है। सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।’’
इसी कड़ी में आप नेता और पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘‘यह कुछ और नहीं, बल्कि लाखों लोगों द्वारा मसीहा माने जाने वाले एक बड़े परोपकारी को असुरक्षित सरकार की ओर से चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जाना है।’’
आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि अभिनेता एव परोपकारी सोनू सूद के खिलाफ आयकर विभाग का ‘‘सर्वे’’ भाजपा द्वारा यह स्पष्ट संदेश है कि वह देश में अच्छा काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाएगी।
The ‘survey’ of actor-and-philanthropist @SonuSood by the IT Dept is a clear message by BJP that they will victimise anyone who does good work for the country? Was it a crime for @SonuSood to help migrants during the lockdown? Was it a crime for him to help those in difficulty? pic.twitter.com/oA47wes9Vv
— Atishi (@AtishiAAP) September 15, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सोनू सूद को ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे। जिसके बाद से ही वह लगातार जरूरमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं।