इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स 2021 में बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

इरफ़ान खान-अभिनीत यह फिल्म सशक्त ड्रामा है, जो एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के चारों ओर घूमती है। जो क्रूर विश्वासघात को दूर कर अपनी आवाज़ को खोजने की कोशिश करती है। इस आगामी फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें इरफ़ान एक यादगार भूमिका में नजर आयेंगे।

मुम्बई । अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ‘पैनरोमा स्पॉटलाइट’ के निर्माता एवं निर्देशक’ अभिषेक पाठक ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम इस फिल्म को दर्शकों को भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देने के रूप में पेश करेंगे। ’’

अनूप सिंह द्वारा निर्देशित, इरफ़ान खान-अभिनीत एक सशक्त ड्रामा है, जो एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के चारों ओर घूमती है। जो क्रूर विश्वासघात को दूर कर अपनी आवाज़ को खोजने की कोशिश करती है। इस आगामी फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें इरफ़ान एक यादगार भूमिका में नजर आयेंगे।

70 MM टॉकीज एक ऐसा ब्रांड है जो आम लोगों से उभरा है और जो सिनेमा के बारे में कामुक हैं। इस बैनर का मानना यह है कि इरफ़ान खान की फिल्म के साथ अपनी सिनेमाई यात्रा को शुरू करने का इससे बेहतर तरीका हो ही नहीं सकता। 70 एमएम टॉकीज के निर्माता ज्ञान शर्मा कहते हैं कि ,” हम बहुत ही खुशनसीब हैं कि दुनिया के सबसे बेहतरीन सितारे की फिल्म के लिए हमें चुना गया।”

एक्टर इरफान का 54 साल की उम्र में साल 2020 में अप्रैल के महीने में निधन हो गया था। वह फिल्म में ऊंट के व्यापारी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें कोलन इंफेक्शन के चलते मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। इरफान आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे।

First Published on: December 28, 2020 8:14 PM
Exit mobile version