जन्मदिन विशेष – क्या सलमान खान के प्रेरणास्रोत संजय दत्त है?

सलमान खान के बारे में ऐसा कहा जाता है की फिल्मों में बिना कमीज के आने का चलन शुरू किया था। लेकिन अगर संजय दत्त की फिल्मों पर एक नज़र डाले तो देखकर यही लगता है की सलमान खान को ऐसा करने की प्रेरणा संजय दत्त से ही मिली थी। आइये एक नज़र डालते है 80 और 90 के दशक की उन फिल्मों पर जिनमे संजय दत्त बिना शर्ट के नज़र आये थे।

यलगार 

फिल्म यलगार में संजय दत्त स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आये थे। सड़क और साजन की सफलता के बाद निर्देशक फ़िरोज़ खान ने यलगार को संजय दत्त की फिल्म कह कर प्रचारित थी। इसी फिल्म के दुबई शेड्यूल के दौरान संजय दत्त पहली बार दुबई माफिया से मिले थे। बहरहाल फिल्म में संजय दत्त के बिना शर्ट के मार्शल आर्ट्स प्रैक्टिस वाले सीक्वेंस को लोगो ने काफी पसंद किया था।

आतिश 

आतिश संजय दत्त के करियर में एक महत्वपूर्ण फिल्म है जिसमे उनके अंदर के कलाकार की प्रतिभा को देखने का पूरा मौका मिला था। फिल्म के कई सीक्वेंसेस में संजय दत्त महज गंजी में नज़र आये थे लेकिन रवीना टंडन के साथ एक सीन में वो बिना शर्ट के नज़र आये थे।

दस

मुकुल आनंद की फिल्म दस जब लांच हुई थी तब वो इंडस्ट्री में बेहद ही गरम फिल्म थी। बड़े सितारों का हुजूम, आतंकवाद की कहानी और ग्रैंड कैनवस – इन सभी की वजह से ये फिल्म एक हॉट प्रॉपर्टी बन गयी थी। फिल्म का कुछ हिस्सा शूट भी कर लिया गया था लेकिन फिल्म बाद में शेल्व कर दी गयी थी।  संजय दत्त अपने मित्र सलमान खान के साथ एक गाने में बिना शर्ट नज़र आये थे।

खलनायक

खलनायक में संजय दत्त नेगेटिव भूमिका में थे और उनका रोल काफी क्रूर था। फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने संजय दत्त की कद काय से लेकर उनकी अदायगी की हर अदा को इस फिल्म में निचोड़ने की कोशिश की। खलनायक के एक सीक्वेंस में सुभाष घई ने उनको बिना शर्ट के दिखाया।

क्षत्रिय 

क्षत्रिय में कुछ एक बड़े सितारों की भरमार थी। संजय के अलावा फिल्म के दूसरे सितारे सनी देओल ने भी फिल्म के नाम का खूब फायदा उठाया और कई सीक्वेंसेस में ये दोनों बिना शर्ट नज़र आये। मेल सेक्स सिंबल बनने की उनकी ये जुगत काम नहीं आयी और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

रॉकी 

संजय दत्त आगे चल कर अपने गठीले बदन को पर्दे पर कैश करने की कोशिश करेंगे इस बात का इशारा उन्होंने अपनी पहली फिल्म रॉकी में ही दे दिया था।

First Published on: July 29, 2020 11:54 AM
Exit mobile version