कंगना रनौत ने दावा किया की उनको निर्माता आदित्य चोपड़ा ने धमकी दी थी

अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बात का दावा किया है की फिल्म सुलतान में रोल मना करने के बाद उनको फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने धमकी दी थी।

अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार उन्होनें यशराज फिल्म्स के सर्वे सर्वा आदित्य चोपड़ा पर अपना निशाना साधा है। रिपब्लिक टीवी के साथ एक इंटरव्यू में कंगना ने इस बात का दावा किया है की आदित्य चोपड़ा फिल्म सुलतान का ऑफर लेकर सबसे पहले उनके पास गए थे। बाद में जब फिल्म का ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया था तब उनको आदित्य चोपड़ा ने धमकी दी थी। 

कंगना ने अपने इस इंटरव्यू में बताया की फिल्म के निर्देशक उनके घर फिल्म का नरेशन देने आये थे। बाद में उनकी मीटिंग आदित्य चोपड़ा से हुई थी और उस मीटिंग में उन्होंने इस बात के लिए क्षमा मांगी की निर्देशक को उनके घर आना पड़ा। लेकिन बाद में जब ये खबर निकली की मैंने फिल्म में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया है तब ये पढ़ कर आदित्य आग बबूला हो गए थे और उन्होंने उनको मैसेज किया था की तुम मुझे कैसे मना कर सकती हो और उसके बाद उन्होंने कहा की अब तुम खत्म हो चुकी हो। 

गौरतलब है की सलमान खान स्टारर सुलतान के लिए दीपिका पादुकोण से भी संपर्क किया गया था और और जब दीपिका ने फिल्म करने मे अपनी असमर्थता जताई तब उसके बाद कंगना को अप्रोच करने की बात चली। कंगना ने फिल्म को इसलिए मना किया था क्योंकि वो उस दौरान विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून की शूटिंग में व्यस्त थी। आगे चल कर अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी सहमति दी और बाक्स आफिस पर इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाडे। इस फिल्म ने विश्व में लगभग 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 

यश राज फिल्म्स की ओर से अभी तक कंगना के इस आरोप का कोई जवाब नहीं आया है।

First Published on: July 18, 2020 4:23 PM
Exit mobile version