बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लंबे समय बाद रैंप पर लौटीं और राहुल के ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन ‘राब्ता बाय राहुल’ के लिए शोस्टॉपर बनकर कमाल कर दिया।
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं, बल्कि जब भी रैंप पर उतरती हैं तो हर किसी की छुट्टी कर जाती हैं। अब सालों बाद एक्ट्रेस एक बार फिर रैंप पर अपनी रॉयल खूबसूरती की चमक बिखेरी नजर आईं।
कंगना रनौत ने डिजाइनर राब्ता बाय राहुल के नए ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन ‘सल्तनत’ के लिए रैंप वॉक किया, जहां वो शोस्टॉपर बनीं।
कंगना के लुक की बात करें तो उन्होनें इवेंट में गोल्डन एम्ब्रायडरी वाली साड़ी पहनी थी। और लुक को मॉडर्न टच देने के लिए स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया था।