सुशांत के जन्मदिन पर कंगना ने किया उन्हें याद, बहन श्वेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सुशांत के नाम पर 35 हजार डॉलर (करीब 25.5 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप दी जाएगी। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा कर बताया कि यह उनके भाई का एक सपना था, जो पूरा हो रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को महीनों हो गए मौत के बारे में कई खुलासे हुए कई सच बाहर आये लेकिन उनके फैंस के दिलों में उनकी यादें अब भी ताजा है। सुशांत सिंह राजपूत आज 35 साल के हो जाते अगर पिछले साल उन्होंने आत्महत्या नहीं की होती।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 35 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनके फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपनी यादें शेयर कर रहे हैं। सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने घर में सुसाइड कर लिया था। सुशांत जैसे चमकते सितारे के बारे में ये खबर सुनकर पूरा देश स्तब्ध रह गया था।

परिवार और शुभचिंतकों का आरोप था कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है। देशभर में सुशांत की मौत की जांच की मांग उठी। बाद में इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौंपी गई। इतने दिनों बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

सीबीआई ने कहा है कि सुशांत मामले में सभी पहलू पर गौर किया जा रहा है और फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने बताया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में सुशांत के नाम पर 35 हजार डॉलर (करीब 25.5 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप दी जाएगी। श्वेता के मुताबिक, यह उनके भाई का एक सपना था, जो पूरा हो रहा है।

श्वेता ने अपनी पोस्ट के साथ सुशांत की एक पुरानी पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मुझे यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें बर्थडे पर उनके एक सपने को पूरा करने के लिए एक कदम उठाया गया है। यूसी (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया) बर्कले ने 35 हजार डॉलर का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड रखा है। जो कोई भी यूसी, बर्कले से एस्ट्रोफिजिक्स में पढ़ाई करना चाहता है, वह इस फंड के लिए अप्लाई कर सकता है। इसे संभव बनाने के लिए ईश्वर की आभारी हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे भाई। उम्मीद है कि तुम जहां भी हो, हमेशा खुश रहोगे। लव यू।”

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में दोबारा से नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) और मूवी माफिया को लेकर बहस शुरू हो गई थी।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी खुलकर बॉलीवुड में नेपोटिज्म और मूवी माफिया पर बात की थी। साथ ही कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत इन सभी चीजों का शिकार थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। अब सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर कंगना रनौत ने एक बार फिर से मूवी माफिया और नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सुशांत को सोशल मीडिया पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है और मूवी माफिया की आलोचना की है।

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग और आपको परेशान किया। सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे अफसोस है कि मैं उस समय आपके साथ नहीं थी। काश, मैं यह न मानूं कि आप अपने दम पर माफियाओं की यातना को संभालने के लिए काफी मजबूत थे, जन्मदिन मुबारक हो प्रिय।’

कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने अगले ट्वीट में करण जौहर, यशराज फिल्म और महेश भट्ट पर भी निशाना साधा। साथ ही आरोप लगाया है कि इन सभी ने सुशांत सिंह राजपूत को काफी परेशान किया था। कंगना रनोट ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘कभी मत भूलना कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के बारे में कहा कि उन्होंने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने बताया था कि करण जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए थे और उनकी फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डाल दिया था। फिर पूरी दुनिया को रोते हुए कहा कि सुशांत एक फ्लॉप अभिनेता हैं। कभी मत भूलिए कि सभी महेश भट्ट के बच्चे उदास हैं। इन लोगों ने सामूहिक रूप से उसकी हत्या कर दी और सुशांत ने यह सभी बातें अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया पर लिखीं, कभी माफ मत करो कभी भूलो नहीं।’

 

First Published on: January 21, 2021 12:10 PM
Exit mobile version