मुझे अंकिता लोखंडे ने बताया था की सुशांत का इंडस्ट्री में निरादर हो रहा था – कंगना

एक दैनिक को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने इस बात का खुलासा किया है की सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उनको बताया था की सुशांत की इंडस्ट्री में काफी अवमानना हो रही थी और उसको बर्दाश्त करना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में कंगना ने एक दैनिक को दिए गए इंटरव्यू में कुछ और बातों का खुलासा किया है। गौरतलब है की सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में कंगना ने अपने विचार बड़े ही बेबाक तरीके से रखे है और इंडस्ट्री के कई लोगो पर निशाना साधा है। टाइम्स आॅफ इंडिया को दिये गये एक ताज़ा इंटरव्यू में कंगना ने इस बात का खुलासा किया है की उनको सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बताया था की फिल्म जगत में उनको लोगो की ओर से काफी अवमानना सहना पड रहा था और उसको सहना उनके बस के बाहर हो चुका था।   

गौरतलब है की कंगना की फिल्म मणिकर्णिका में अंकिता ने एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। कंगना ने ये भी बताया की सुशांत की आत्महत्या के बाद उन्होंने अंकिता को फ़ोन किया था और पूरी बात समझने की कोशिश की थी की वो क्या चीज़ें थी जिसकी वजह से सुशांत को अपनी जान लेनी पड़ी। अंकिता ने कंगना को ये भी बताया की एक के बाद रिजेक्शन के बाद सुपरस्टार बनने के बाद भी सुशांत अपनी ज़मीन से जुड़े हुए थे। लेकिन दूसरे लोग उनको किस तरह से समझते थे और देखते थे, इसको लेकर वो काफी संवेदनशील थे। अंकिता ने कंगना को ये भी बताया की अपने करियर के शुरूआती दिनों में सुशांत अक्सर ट्विटर पर अपने फैंस से इस बात पर लड़ जाते थे की आपने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा या फिर आप जो मेरे बारे में कह रहे है वो गलत है या फिर मैं वो इंसान नहीं हुं जो आप समझ रहे है। कंगना ने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी बताया की आगे चलकर उनको अपने नेगेटिव पीआर, जनता के सामने अवमानना और फिल्म इंटस्ट्री के कुछ लोगो का उनके खिलाफ एकजुट होना –  इन सभी चीज़ो को एक हद के बाद सहना उनके लिए असंभव हो गया था। 

कंगना ने इस बात का भी खुलासा की अंकिता ने उनको ये भी बताया था की सुशांत चाहते थे की बॉलीवुड उनको स्वीकार करें और मान्यता दे। इस बात की उनको काफी दरकार थी। 

कंगना ने आगे ये भी बताया की वो भी जब बॉलीवुड में आयी थी तब वो भी सुशांत की तरह चाहती थी की बॉलीवुड उनको स्वीकार करें और यही वजह थी की मेरी जिंदगी में एक ऐसा भी फेज आया जब मैंने बोटॉक्स का सहारा लिया और रास्कल्स जैसी फिल्म की जिसमे उनको बिकिनी पहनना पड़ा। मुझे मैगजीन्स के कवर पर आने की चाहत थी और मैं अवार्ड्स जीतना चाहती थी, लेकिन कुछ लोगो के लिए मैं महज बी ग्रेड अभिनेत्री थी और उन्होंने मुझे कभी स्वीकार नहीं किया।

First Published on: July 24, 2020 10:51 AM
Exit mobile version