मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ समय तक बंद किए जाने की खबरों की पुष्टि की है। शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चत्रथ दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और इसीलिए कपिल अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं।
दरअसल काफी दिनों से ऐसी खबरें थीं कि शो कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा और रचनात्मक बदलावों के साथ दोबारा से वापसी करेगा।
ट्विटर पर जब एक फैन ने कॉमेडियन से पूछा कि “शो बंद क्यों हो रहा है ?” तो शर्मा ने जवाब दिया कि “क्योंकि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरुरत है।”
Bcoz I need be there at home with my wife to welcome our second baby 😍🧿 https://t.co/wdy8Drv355
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
वहीं कपिल के दोबारा पिता बनने की खुशखबरी मिलने के बाद से ही उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें चाहने वाले लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ढ़ेरों बधाईयां दे रहे हैं।
Thank you 🙏 https://t.co/ahmkdSwl8s
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 29, 2021
वहीं इस खुशखबरी के वायरल होते ही एक फैन ने कपिल से पूछ लिया कि “वह अब बेटी चाहते हैं या बेटा?” जिसका उत्तर देते हुए कपिल ने कहा, “लड़का हो या लड़की, तंदुरुस्त हो बस।”
boy or girl, tandrust ho bus 🙏 https://t.co/b29F51Bq0z
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
बता दें कि सबका पसंदीता कॉमेडी शो ‘‘द कपिल शर्मा शो’’ का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। जिसके निर्माताओं की सूची में बॉलीवुड दबंग सलमान खान का नाम भी शामिल है।